ख़बर सुनें
देवरिया जिले में एक हैराने करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थानीय सीएचसी पर तैनात एएनएम खुशबू ने कुंडी में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तरकुलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक वर्ष पहले एएनएम के पद पर खुशबू लोधी की तैनाती हुई थी। वह झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के पनारी गांव निवासी थी। इनकी शादी बलवंत लोधी से हुई थी और उनका सात साल का एक बेटा भी था।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात में खुशबू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भोर में उनके सात वर्षीय आरव की नींद खुली तो मां को खोजने लगा। मां को कुंडी से लटकता देख वह रोते चिल्लाते घर के बाहर निकला।
शोर सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए। इस घटना की जानकारी सीएचसी के प्रभारी डॉ अमित कुमार को दी गई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।